2025 में बसंत पंचमी 2 फरवरी को है ,यह माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को पड़ता है। पंचांग के हिसाब से यह 2 फरवरी को सुबह 9:14 बजे शुरू होगी और 3 फरवरी को सुबह 6:52 बजे समाप्त होगी. यंहा से कॉपी करे wishes और quotes sarswati puja 2025 के लिए :
1 ) अज्ञान को मिटाने वाली, ज्ञान के प्रकाश से चकाचौंध करने बाली ,
हंसवाहिनी,माँ सरस्वती असीम अनुकम्पा आप और आपके परिवार पे बनी रहे।।
2 ) कभी -कभी मूर्खों के घर भी आ जाना ,अपनी ज्ञान की ज्योत जला जाना,
अगर कंही राह भटक जाये हम ,तोह अपनी विणा बजा कर भटके राहों से बुला लेना ।
sarswati puja 2025 की आप सबको हार्दिक बधाई।।
3 ) पैसा की तमना हम नहीं करते हैं , हम तोह माँ के उपासक हैं ,
हमे तो बस माँ का प्यार चाहिए ,हम तो आपके सेवक हैं ।
sarswati puja 2025 की आप सबको हार्दिक बधाई।।
4 )आपके शीष अनेकों होंगे , पर माँ मै भी आपका एक शीष हूँ ,
सब पे बर्षा रही हो अपनी विद्या ,क्या भूल हुई है माँ मुझ से, जो मुझे कंही पीछे छोड़ दिया है ,
एक बार हंसवाहिनी पलक उठाओ ,और अपने इस शीष का भी कर दो उधार।
sarswati puja 2025 की आप सबको हार्दिक बधाई।।
5 ) आपके द्वारे जो आता है ,कभी नहीं जाता है खाली,
चाहे हो मूरख या विद्वान् ,सब आपकी नजर में है एक सामान ।
आप और आपके परिवार को sarswati puja 2025 की हार्दिक बधाई।।
6 ) आपकी चरणों में हम शिश नवाते हैं,हमलोगों पे माँ अपनी दया बनाए रखना ,
अगर कोई गलती हो जाये हमसे,तब भी अपने दीपक की जोती हमारे जीवन में जलाये रखना।
आप सभी को सरस्वती पूजा की हार्दिक बधाई।।
*****
